मनोरंजन

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अब अगले साल क्रिसमस पर होगी रिलीज

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। हाल में आमिर खान तुर्की पहुंचे हैं। आमिर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इन तस्वीरों में आमिर खान मास्क पहने नजर आ रहे हैं। अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज में एक साल की देरी हो गई है। अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ क्रिसमस पर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले फिल्म 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया-‘रिलीज की नई तारीख…आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ मोना सिंह भी नजर आएंगी। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित है।’
इससे पहले फिल्म के कुछ सीन लद्दाख में भी शूट किए जाने थे, लेकिन भारत और चीन सेना के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद ये सभी शूट कैंसिल करने का फैसला किया गया। इस साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई थी, लेकिन कोरोना के कारण मार्च में इसे रोक दिया गया। ‘लाल सिंह चड्ढा’ अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गम्प नामक किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। ये फिल्म वायकॉम 18 स्टूडियो और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही है।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं। आमिर खान और करीना कपूर खान इससे पहले फिल्म 3 इडियट्स में काम कर चुके हैं। दर्शकों को दोनों के बीच केमिस्ट्री काफी पसंद किया था। अब सालों बाद एक बार फिर इस फिल्म में दोनों एक साथ नजर आएंगे। आमिर खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे, वहीं करीना कपूर इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थी।
Share:

Next Post

प्रशासनिक सेवा में फिर शामिल हो सकते हैं पूर्व IAS शाह फैसल

Tue Aug 11 , 2020
श्रीनगर। नौकरशाह से राजनेता बने पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल के प्रशासन में वापस शामिल होने की संभावना है। दरअसल अधिकारियों ने शाह को अवगत कराया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। यह जानकारी शीर्ष अधिकारियों ने दी। दिलचस्प बात तो यह है कि फैसल द्वारा इस्तीफा देने और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट […]