ढाका। छह एयर कंडीशनर में एक साथ विस्फोट के कारण बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गैस रिसाव से विस्फोट होने से एक बच्चे सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नारायणगंज मध्य जिले में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार रात करीब नौ बजे नमाज के दौरान विस्फोट हुए। ‘
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में एक सात वर्षीय बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जायदुल आलम ने कहा कि अगर जांच में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। प्रधान मंत्री शेख हसीना ने घटना के बारे में चिंता व्यक्त की और पीड़ितों के लिए हर संभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved