img-fluid

पर्यटन स्थल पर हादसा, इंदौर केंद्रीय विद्यालय का छात्र डूबा, खोज बिन जारी

July 12, 2023

  • छह साथियों के साथ चोरी छुपे गया था, नहीं मिला

इंदौर। खुडैल क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन स्थल मोहाली फॉल में आज दोपहर पिकनिक मनाने गए इंदौर केंद्रीय विद्यालय के 6 छात्रों में से एक छात्र डूब गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है । रेस्क्यू टीम लगातार गहरी खाई में डूबेछात्र निखिल पिता रुपेश लश करी 17 वर्ष निवासी हीरानगर को खोजने में लगी हुई है।

खुडैल थाना प्रभारी अजय गुर्जर के मुताबिक नौलक्खा स्थितचिड़ियाघर के पास केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के छात्र सिद्धार्थ यादव, ताहिर खान, बने सिंह, प्रणय सिकरवार, हिमांशु गोल कर, तथा निखिल स्कूल से बिना कुछ बताए बिना मोहाली फॉल घूमने निकल गए थे। छात्रों ने पुलिस कोबताया कि निखिल गहरे गड्ढे में गिर गया था चुकी पानी का तेज बहाव था इस कारण वह तेजी से बह गया। उसे बचाने के लिए कोशिश की गई लेकिन प्रयास असफल रहे।


पुलिस का कहना है कि पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के प्रबंध हैं। चेतावनी के लिए बोर्ड लगा रखे हैं। बावजूद इसके आने वाले लोग झरने के तक पहुंच जाते हैं। गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व ही खजराना का एक छात्र मोहिन भी डूब गया था औरउसकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस डूबे छात्र को खोज रही है। यह छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता था।

Share:

  • फ्लाईओवर के पास टुकड़े किया हुआ महिला का संदिग्ध शव मिला दिल्ली की गीता कॉलोनी में

    Wed Jul 12 , 2023
    नई दिल्‍ली । दिल्‍ली की गीता कॉलोनी में (In Delhi’s Geeta Colony) फ्लाईओवर के पास (Near Flyover) टुकड़े किया हुआ एक महिला का संदिग्ध शव (Suspected Dismembered Body of Woman) मिला (Found) । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना श्रद्धा वाकर हत्याकांड से काफी मिलती-जुलती है, जिसने पिछले साल पूरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved