
आज के युग में टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत प्रगति हो रही है जैसे जैसे समय बीत रहा है टैक्नोलॉजी में भी परिवर्तन होते जा रहे हैं। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी आइसर ने बुधवार को भारत में 5 धांसू लैपटॉप लॉन्च किए, जिनमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशन हैं। इन लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि एसर का दावा है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज पर 17.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी आज तक किसी भी लैपटॉप में बैटरी बैकअप नहीं देखा गया है।
एसर के इन लैपटॉप्स का नाम
एसर स्विफ्ट 5, एसर एस्पायर 5, एसर स्विफ्ट 3X, एसर स्विफ्ट 3 (SF314-59) और स्विफ्ट 3 (SF313-53) हैं।
ये सभी लैपटॉप 11 वीं पीढ़ी और इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस हैं। साथ ही इन लैपटॉप में बेहतर ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। भारत में एसर के इन पांच लैपटॉप की बिक्री नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी।
मूल्य और विशेषता
ताइवान की कंपनी Aesar के नए लॉन्च किए गए लैपटॉप में एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) मॉडल की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। यह 14 इंच स्क्रीन आकार का लैपटॉप 11 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई 5 और इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके दोनों वेरिएंट में Intel Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड हैं। एसर स्विफ्ट 3 एक्स मॉडल की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में एसर स्विफ्ट 5 के सभी फीचर्स हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved