img-fluid

खजराना क्षेत्र में करोड़ों की जमीन के मामले में कार्रवाई

July 08, 2022

  • फौजी और संस्था के पूर्व अध्यक्ष की शिकायत पर कार्रवाई
  • भू-माफिया के चार भाइयों सहित 10 लोगों पर एफआईआर

इंदौर। खजराना इलाके की एक बेशकीमती जमीन को लेकर रात को 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोपियों में एक भू-माफिया सहित उसके चार भाई और 5 अन्य लोग शामिल हैं। एक आरोपी तो रिटायर्ड पुलिसकर्मी है, जिसकी मौत हो चुकी है। यह शिकायत एक रिटायर्ड फौजी ने बरसों पहले की थी, जिसमें अब जाकर कार्रवाई हुई है।

खजराना पुलिस ने बताया कि सोबरन पिता रामस्नेहीसिंह गौर निवासी केसरबाग कॉलोनी की शिकायत पर शेख मुश्ताक, प्रदीप कुमार दुबे, भूरेलाल, इदरीस, इब्राहिम, इसरार शेख, इस्माईल, कैलाश, निलोफर, गुलामनबी और फारुख के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शेख मुश्ताक और उसके भाइयों ने मिलकर खजराना दरगाह के सामने की सहकारी संस्था की जमीन को बेचा था। उन्होंने इसके लिए मध्यप्रदेश विक्रय कर विभागीय अल्प आय वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गृह निर्माण संस्था बनाई थी।


आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों को प्लाट नहीं बेचे, दूसरे कर्मचारियों को ही बेच दिए। आरोपियों में शामिल गुलाबनबी रिटायर्ड पुलिसकर्मी है, जिसकी मौत हो चुकी है। फरियादी सोबरन सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष थे। इस मामले में पूर्व कलेक्टर पी. नरहरि को शिकायत हुई और पूरा मामला जांच में चला गया। इस जमीन की लीज भी निरस्त हो गई थी। लगातार मामले की जांच के बाद कार्रवाई की गई। मुश्ताक और उसके भाई पर पहले भी जमीनों की जालसाजी के आरोप लग चुके हैं।

Share:

  • महंगी गैस, 68 हजार उज्ज्वला हितग्राहियों ने सिलेंडर लेना छोड़ा

    Fri Jul 8 , 2022
    जिस उज्ज्वला योजना का गाना भाजपा गाती है, वह गरीबों के लिए संताप बना…न चूल्हा रहा न गैस इंदौर। 2016 से महिलाओं (Women) के लिए शुरू की गई उज्ज्वला हितग्राही योजना ( Ujjwala Beneficiary Scheme)  ठंडे बस्ते में चली गई है। इंदौर के 68.50 हजार हितग्राहियों ने सिलेंडर (Cylinder)  लेना लगभग छोड़ दिया है, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved