img-fluid

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने दी कोरोना को मात, फैन्स के लिए लिखा पोस्ट

April 22, 2021

हाल ही में अभिनेता अर्जुन रामपाल कोरोना संक्रमित हो गए थे। अभिनेता ने खुद 17 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिये अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद से वह क्वारंटीन में थे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। वहीं अब गुरुवार को अर्जुन रामपाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अर्जुन रामपाल ने बहुत जल्दी कोरोना को मात दे दी है और यह सब कैसे हुआ ये भी उन्होंने फैंस को बताया है।

कोरोना को मात दे चुके अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा-‘जो लोग इससे जूझ रहे हैं और जिन्होंने अपने अपनों को खोया है उनके साथ मेरी दुआएं हैं। ख़ुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मेरे दोनों टेस्ट नेगेटिव आ गए हैं। भगवान मेरे प्रति दयालु रहे। मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरे जल्दी रिकवर होने की एक बड़ी वजह ये भी है कि मैंने वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली थी। इस वजह से वायरस का असर मुझपर कम हुआ। मैं लोगों से ये अपील करता हूं कि जितना जल्दी हो सके इसकी वैक्सीन लगवा लें। इस प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया। पॉजिटिव रहें लेकिन पॉजिटिव न हों। सुरक्षित रहें, ये वक्त भी गुज़र जाएगा। # रिकवर्ड !’


उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें कोरोना निगेटिव होने की बधाई देने के साथ-साथ, उन्हें सुरक्षित और अपना धयान रखने की सलाह भी दे रहे हैं।अर्जुन रामपाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल जल्द ही रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत और दिव्या दत्ता के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव और नास्तिक में भी नजर आएंगे।

Share:

  • कोरोना से जिंदगी की जंग हारे मशहूर सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल

    Thu Apr 22 , 2021
        मशहूर सिनेमैटोग्राफर का 21 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। वह लगभग दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। लेकिन आखिरकार वह कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लिए काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved