
डेस्क। अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) के दर्शन करने वृंदावन (Vrindavan) पहुंचे। राजपाल यादव अपनी कॉमेडी (Comedy) के लिए मशहूर हैं। प्रेमानंद बाबा से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद लोग हंसने लगे। बाबा प्रेमानंद तो राजपाल यादव की बातें सुनकर ठहाका लगाकर हंसे।
एक वीडियो ‘भजन मार्ग’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि राजपाल यादव महाराज जी के पास जाते हैं। संत प्रेमानंद उनसे पूछते हैं, ‘ठीक हो’? एक्टर कहते हैं, ‘आज ठीक हूं। मैं बहुत कुछ बोलना चाहता हूं तो अब कुछ समझ में नहीं आ रहा’। आगे कहते हैं, ‘एक पागलपन जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है, कृष्णा जी हुए हैं, सब ग्वाला हुए हैं और मुझे लगता है मनसुखा मैं ही था’। उनकी इस बात पर प्रेमानंद बहुत जोर से हंसते हैं।
राजपाल यादव आगे कहते हैं, ‘यह पागलपन मैं रखना चाहता हूं’। इस पर संत प्रेमानंद कहते हैं, ‘इसे जरूर रखे रहो। पूरे भारत को हंसाने वाले, मनोरंजन करने वाले आप हो, बिल्कुल रखना’। इस पर एक्टर ने कहा, ‘मैं अपने आपको अंदर-अंदर मनसुखा ही बोलता हूं। किसी को कष्ट न हो गुरुदेव बस यही कामना है’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved