
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की ड्रग एंगल की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी जैसे से जांच पड़ताल आगे बढ़ा रही है, वैसे-वैसे प्रतिदिन बॉलीवुड के नए-नए नाम ड्रक्स केस में सामने आ रहे हैं । रिया चक्रवर्ती की राजदार जया साहा ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान जैसे ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम लिया और उनकी व्हाट्सएप चैट सामने आई तो पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। दीपिका पादुकोण इन दिनों गोवा में किसी कार्यक्रम में व्यस्त बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि इस खुलासे के बाद बॉलीवुड के लगभग छः सितारों की नींद उड़ गई है। वह सब अपने अपने वकीलों से संपर्क साध रहे हैं। वही बताया गया है कि लगभग बॉलीवुड के 25 सितारे एनसीबी के राडार पर हैं, जिन पर कभी भी गाज गिर सकती है। अब बॉलीवुड की एक और मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बॉलीवुड में ड्रक्स गैंग की जड़ से सफाई अभियान चलाने का यह सही वक्त है। रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि बॉलीवुड के बड़े चेहरे जो ड्रक्स गैंग में कहीं ना कहीं जुड़े हुए हैं, उन पर अब कार्रवाई करने का सही वक्त आ गया है। बॉलीवुड में नशा गैंग की पूरी जड़ से सफाई होना जरूरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved