नई दिल्ली। अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स ने सात समंदर पार सफलता का झंडा फहराया है। दरअसल, अदाणी स्किल डेवलपमेंट को स्टीवी अवार्ड- 2022 से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि अदाणी कौशल विकास केंद्र (सक्षम) अदाणी फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण पहल हैं। यह वाराणसी सहित 19 शहरों के 30 केंद्रों में काम कर रहा है जिसने देश में 55 से ज्यादा व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
अदाणी स्किल डेवलपमेंट ने दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों मे 90,000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया हैं। बता दें कि 15 अक्टूबर को लंदन में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर को नॉट-प्रॉफिट श्रेणी में ऑर्गनाइजेशन ऑफ द ईयर” स्टीवी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। ASDC गोल्ड श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय संगठन है।
इस पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के जूनिस ग्लोबल, लंदन के टीएम फोरम, तुर्की के सीमेंट उद्योग नियोक्ता संघ और यूएसए के लाइफ सर्विसेज अल्टरनेटिव जैसे संगठनों का मूल्यांकन करने के बाद 35 न्यायाधीशों के एक पैनल ने ASDC को विजेता घोषित किया।
अदाणी फाउंडेशन समाज के कमजोर वर्गों को पुनर्जीवित करने और उनकी आजीविका को सुधारने के लिए एक मंच प्रदान करता हैं। अदाणी फाउंडेशन, अदाणी समूह की सीएसआर, सस्टेनेबिलिटी और कम्युनिटी आउटरीच शाखा है। 1996 में स्थापित किया गया ये फाउंडेशन अपने मिशन को अच्छाई के साथ विकास को प्रोत्साहित करता है। फाउंडेशन समाज के कमजोर तबकों के लिए काम करता है है और उत्तर प्रदेश सहित 18 राज्यों के 2,250 गांवों में लगातार काम कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved