
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन आज डिनर तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशाने 16 और स्टीव स्मिथ 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने मैथ्यू वेड और जो बर्न्स की नई जोड़ी मैदान पर उतरी। 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने वेड को 8 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर वापस भेजा। इसके बाद बुमराह ने 29 रन पर खेल रहे दूसरे सलामी बल्लेबाज बर्न्स को भी एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
इससे पहले आज भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई। भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई। भारत ने आज अपने कल के स्कोर 6 विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम के बाकी चार विकेट 4.1 ओवर में ही गिर गए। भारतीय टीम आज अपने स्कोर में केवल 11 रन ही जोड़ सकी। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और अजिंक्या रहाणे ने 42 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने चार, पैट कमिंस ने तीन और जोस हेजलवुड और नाथन ल्योन ने 1-1 विकेट लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved