img-fluid

अधीर रंजन चौधरी ने की पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने की मांग, लिखा पत्र

July 26, 2022


कोलकाता: पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने का आग्रह किया है. अधीर रंजन चौधरी ने पत्र में लिखा है कि साल 2014-2021 के दौरान शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती में अनियमतिता के आरोप लगे हैं. इसके चलते पार्थ चटर्जी को मौजूदा मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए. इसके अलावा उन्होंने पत्र में लिखा कि बंगाल में हर कोई इस घोटाले के बारे में जानता था. उन्होंने कहा कि कोर्ट के दखल के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद सच सामने आया है. चटर्जी, जो सत्तारूढ़ टीएमसी के महासचिव भी हैं, को इस मामले में ईडी ने 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. 2016 में हुए कथित घोटाले के वक्त वह राज्य के शिक्षा मंत्री थे.


कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी मानी जा रही अर्पिता मुखर्जी को 10 दिनों की हिरासत में दे दिया. दोनों को स्कूल भर्ती घोटाले की ईडी की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने चटर्जी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी. ईडी ने इस बात का जिक्र किया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने चटर्जी की जांच के बाद कहा है कि उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई भी गलत काम करने का दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किए जाने के बाद यह बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. एक समयसीमा होनी चाहिए, जिसके भीतर सच और अदालत का फैसला सामने आना चाहिए. अगर कोई दोषी साबित होता है तो उसे सजा दी जानी चाहिए. पार्टी भी कार्रवाई करेगी. लेकिन, मैं अपने खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान की आलोचना करती हूं.’

Share:

  • भारत को छोड़ बड़े देशों पर मंडराया मंदी का संकट, जानिए US को लेकर क्‍या बोले बाइडन ?

    Tue Jul 26 , 2022
    नई दिल्‍ली । महंगाई (inflation) के मोर्चे पर लगातार बढ़ रही चुनौती को लेकर दुनिया (World) के ज्यादातर देश चिंतित हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने दावा किया है कि अमेरिका (America) में मंदी का दौर नहीं आने जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “मेरे विचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved