img-fluid

अनन्या छोड़ इस मॉडल को डेट कर रहे आदित्य रॉय कपूर?

July 11, 2025

मुंबई। आदित्य (Aditya) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में से एक में एक लड़की का हाथ दिखा था। ऐसे में भला फैंस पीछे कैसे रहते, उन्होंने ये भी पता कर लिया कि ये मिस्ट्रीगर्ल (Mysterygirl) भला कौन हैं?

आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं। अनन्या पांडे संग ब्रेकअप के बाद आदित्य को फिर से प्यार हो गया है। अनन्या के बाद अब आदित्य की लाइफ में एक खास इंसान की एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

फ्रीलांस फोटोग्राफर
ऐसे में भला फैंस पीछे कैसे रहते, उन्होंने ये भी पता कर लिया कि कोई और नहीं बल्कि गोवा की मॉडल जॉर्जिना डीसिलवा हैं। आदित्य चोपड़ा की ये मिस्ट्री गर्ल जॉर्जिना डीसिलवा हैं मॉडल होने के साथ ही एक फ्रीलांस फोटोग्राफर भी हैं।

टॉपलेस तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां
जॉर्जिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है। जॉर्जिना कई बार अपने टॉपलेस तस्वीरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में आई हैं।

इन फील्ड में हासिल की महारत
जॉर्जीना ने साल 2017 में सैलफोर्ड विश्वविद्यालय से फैशन इमेज मेकिंग और स्टाइलिंग में फर्स्ट क्लास ऑनर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। लिंक्डइन पर उनके बायो के अनुसार, जॉर्जीना के कौशल में फैशन फोटोग्राफी, फिल्म फोटोग्राफी, फैशन स्टाइलिंग,आर्ट डायरेक्शन और मॉडलिंग शामिल हैं।


दादा के गांव में हुई शूटिंग
उनकी पहली पत्रिका 2016 में मैग्मा बुक्स द्वारा प्रकाशित हुई थी। इसका नाम ‘कोंकण कनेक्शन’ था, जिसकी पूरी शूटिंग और स्टाइलिंग गोवा में उनके दादा के गांव में हुई थी।

इन ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं काम
जॉर्जीना ने टैंक मैगजीन, वोग रनवे, नाउनेस, लेवीज, दिलारा फिंडिकोग्लू, लेस बॉयज लेस गर्ल्स और द ब्रिज कंपनी जैसे जाने-माने ब्रांड्स और पब्लिकेशन के साथ भी काम किया है।

Share:

  • केरल में खड़े ब्रिटिश F-35 की मरम्मत का काम अंतिम चरण में, अगले हफ्ते हो सकती है स्वदेश वापसी

    Fri Jul 11 , 2025
    नई दिल्ली. केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Airports) पर बीते एक महीने से खड़े ब्रिटिश फाइटर जेट (british fighter jet) ‘एफ-35बी लाइटनिंग II’ अगले सप्ताह तक स्वदेश भेजने की तैयारी की जा रही है. तकनीकी खराबी की वजह से यह फाइटर जेट बीते एक महीने से ख़राब पड़ा है. ब्रिटेन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved