
नई दिल्ली । हरियाणा सरकार (haryana government)में कैबिनेट मंत्री अनिल विज(Cabinet Minister Anil Vij) ने आरोप लगाया है कि हरियाणा चुनाव (haryana elections)में प्रशासन ने उन्हें हरवाने की कोशिश की (tried to defeat)और उनकी जान लेने की साजिश रची गई. उन्होंने एक कार्यक्रम में यह दावा किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनिल विज अंबाला कैंट सीट से सिर्फ 7277 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे।
‘…ताकि चुनाव बर्बाद हो जाए’
एक कार्यक्रम में शामिल हुए अनिल विज ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर कहा, ‘प्रशासन ने सारा जोर लगाया कि अनिल विज हार जाएं. प्रशासन मुझे हराना चाहता था. प्रशासन ने यह किसके कहने पर किया वो जांच का विषय है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई सीधा आरोप नहीं लगा रहा… कोशिश की गई कि खून खराबा हो जाए. अनिल विज की जान चली जाए ताकि चुनाव बर्बाद हो जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved