img-fluid

‘गदर-2’ की एडवांस बुकिंग को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

August 04, 2023

मुंबई (Mumbai)। इस वक्त हर तरफ फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar 2) की चर्चा हो रही है। कुछ दिनों पहले दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब ‘गदर-2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दो दशक पहले सुपरहिट हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (gadar: ek prem katha) के इस सीक्वल फिल्म की एडवांस बुकिंग को दर्शकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।



रिपोर्ट के अनुसार मूवीमैक्स पर अब तक इस फिल्म की 1 हजार 985 टिकटें बिक चुकी हैं। मिराज सिनेमा में अब तक 2 हजार 500 टिकटें बिक चुकी हैं। सिनेपोलिस ने अब तक इस फिल्म के 3 हजार 900 एडवांस टिकट बेच दिए हैं। पीवीआर और आईनॉक्स ने अभी तक इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए दर्शकों का शुक्रिया भी अदा किया है। ‘गदर-2’ पहले दिन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। उम्मीद है कि यह शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी।

‘गदर-2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा, मीर सरवर अहम भूमिकाओं में हैं। ‘गदर-2’ में रोहित चौधरी और मनीष वाधवा ने विलेन का किरदार निभाया है।

Share:

  • Superstar Rajinikanth की ‘जेलर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

    Fri Aug 4 , 2023
    मुंबई (Mumbai) साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को देखकर रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) के फैंस काफी खुश हैं। रजनीकांत के लुक से लेकर उनके स्टाइल तक हर चीज की तारीफ होती नजर आ रही है। ट्रेलर से साफ है कि रजनीकांत के इस नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved