
नई दिल्ली। पीड़ित महिला ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारियों(Airport security personnel) से शिकायत की। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया।
बेंगलुरु(Bengaluru) के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(Kempegowda International Airport) पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक दक्षिण कोरियाई महिला यात्री के साथ एयरपोर्ट कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया(The employee was sexually harassed)। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट(Kempegowda International Airport) पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अफ्फान अहमद के रूप में हुई है।
यह घटना उस वक्त हुई जब दक्षिण कोरियाई महिला कोरिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार टिकट निरीक्षण के दौरान, आरोपी अफ्फान अहमद ने महिला से झूठ बोला कि उसके बैग से ‘बीप’ की आवाज आ रही है और उसकी अलग से जांच करने की आवश्यकता है।
इसके बाद आरोपी महिला को धोखे से पुरुषों के शौचालय में ले गया। वहां ‘निरीक्षण’ करने के बहाने उसने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की और उसका यौन उत्पीड़न किया।
कार्रवाई और गिरफ्तारी
पीड़ित महिला ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारियों से शिकायत की। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी घटना की पुष्टि हुई है। केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आरोपी अफ्फान अहमद पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न से संबंधित धारा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved