img-fluid

अक्षय के बाद Govinda को भी हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन

April 04, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज सुबह जहां सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सोशल मीडिया में सनसनी फैल गई। वहीं अब खबर है कि एक्टर गोविंदा (Govinda) कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वक्त अपने घर पर क्वारंटीन में है। एक्टर ने कहा है कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव हुए गोविंदा (Govinda) ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है।

सेहत की दी जानकारी
सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife।com के अनुसार अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए गोविंदा (Govinda) ने कहा है, ‘मैंने अपना जांच कराया है और वायरस को दूर रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहा हूं। आज सुबह हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर में बाकी सभी नेगेटिव आए हैं। सुनीता (पत्नी) कुछेक हफ्ते पहले कोविड-19 से ठीक हुई है।’

लोगों से की ये अपील
गोविंदा (Govinda) ने आगे कहा, ‘मैं इस वक्त घर पर क्वारंटीन में हूं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं हर किसी से आवश्यक सावधानियां बरतने का अनुरोध करता हूं। कृपया अपना ध्यान रखें।’

अक्षय ने ट्वीट में बताई होम क्वारंटीन होने की बात
बात दें कि अक्षय ने अपने फैंस को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर रविवार सुबह लिखा था, ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं। उम्मीद है जल्द ही काम पर वापस आउंगा।’

इन सेलेब्स को भी हुआ कोरोना
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड की कई हस्तियों को कोविड-19 ने अपना शिकार बनाया है। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर और परेश रावल के बाद दो दिन पहले ही आलिया भट्ट के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी। इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा और ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली के भी पॉजिटिव होने की खबर सामने आ चुकी है।

Share:

  • Android हो या फिर iPhone स्मार्टफोन, यूं आसानी से करें WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड

    Sun Apr 4 , 2021
    नई दिल्ली। बदलते दौर में वॉइस कॉलिंग (Voice Calling) की जगह अब व्हाट्सएप कॉलिंग (WhatsApp Calling) ने ले ली है। एडवांस तकनीकि के दौर में तो कुछ लोगों की लिखने की आदत भी छूट सी गई है। कंप्यूटर या स्मार्टफोन के की-बोर्ड पर निर्भरता होने की वजह से अब तो पेन भी साथ रखने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved