img-fluid

बांग्लादेश के बाद अब ये देश PAK से खरीदेगा ‘कबाड़’ जेट, 40 लड़ाकू विमान की डील

January 13, 2026

इस्लामाबाद। अशांति से जूझ रहे बांग्लादेश (Bangladesh) के बाद अब इंडोनेशिया (Indonesia) ने भी पाकिस्तान (Pakistan) के फाइटर विमान (Fighter Jets) JF-17 थंडर जेट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। जेएफ-17 थंडर जेट एक मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है। मई 2025 में भारत से साथ हुए संघर्ष के बाद पाकिस्तान अपने लड़ाकू विमान का झूठा प्रचार करके इसे अन्य देशों को बेचने के लिए हाथ पैर मार रहा है। अब इस कड़ी में बांग्लादेश के बाद इंडोनेशिया भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है।


  • दरअसल, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की। इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री सजाफ्री सजामसोएद्दीन पाकिस्तान के दौरे पर हैं। जहां सोमवार (12 जनवरी) को पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर और वायुसेना प्रमुख जहीर सिद्धू से मुलाकात की है। पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार बैठक में आपसी हित के मामलों, बदलते क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा हालात और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।

    इसी के साथ दोनों पक्षों ने पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बीच संस्थागत संबंधों को मजबूत करने, ट्रेनिंग में सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया। इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान सेना के जवानों की तारीफ की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके बलिदानों को स्वीकार किया। उन्होंने कई क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ रक्षा संबंधों को और बढ़ाने की इंडोनेशिया की इच्छा भी व्यक्त की।

    इसी के साथ पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तानी एयर फोर्स के आधुनिकीकरण अभियान के बारे में जानकारी दी, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, बेहतर प्रशिक्षण और बहु-स्तरीय अभियान के लिए तैयारी बढ़ाने के लिए खास क्षमताओं के बारे में बताया। जहां इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने विमानन और एयरोस्पेस क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई।

    Share:

  • शिखर धवन और विराट कोहली को पीछे छोड़ने के करीब श्रेयस, इतने रन बनाते ही बना लेंगे ये रिकॉर्ड

    Tue Jan 13 , 2026
    राजकोट। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। अगर श्रेयस ऐसा करने में सफल रहे तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे। श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved