img-fluid

कप्तानी से हटाए जाने के बाद Virat Kohli आज पहली बार मीडिया से होंगे रूबरू, मिलेंगे इन सवालों के जवाब

December 15, 2021

नई दिल्ली। बीते आठ दिसंबर को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के टीम इंडिया का एलान किया। इसी दिन सिलेक्टर्स ने विराट कोहली को पूर्व सूचना दिए बगैर वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित किया बीसीसीआई के इस फैसले के बाद से रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि विराट वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी खफा हैं। यही वजह है कि वह टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं। अब विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं इस पर आज उनके खुद बयान देने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार विराट बुधवार को मीडिया से बात करेंगे।


आज विराट करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उनकी प्रेस कॉन्फेंस एक बजे होगी। इस दौरान विराट कोहली कई सवालों के जवाब देंगे। हालांकि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि विराट के साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से नाम वापस लेने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक विराट कोहली समर्पित क्रिकेटर हैं और वनडे सीरीज में भाग लेने पर कोई शंका नहीं है।

26 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज : भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इसी दिन से पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। वैसे यह दौरा 17 दिसंबर से होना था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की माममों की संख्या में इजाफा होने से बीसीसीसीआई ने यह दौर एक हफ्ते के लिए टाल दिया था। अब दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से खेले जाएगा। वहीं, तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी जिसका पहला मैच 19 जनवरी को होगा।

Share:

  • विजय दिवस समारोह में भाग लेने बांग्लादेश पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, किया गया भव्य स्वागत

    Wed Dec 15 , 2021
    ढाका। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे और उनके आगमन पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रथम महिला रशीदा हामिद ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved