बड़ी खबर

विजय दिवस समारोह में भाग लेने बांग्लादेश पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, किया गया भव्य स्वागत

ढाका। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे और उनके आगमन पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रथम महिला रशीदा हामिद ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति के साथ एयर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। विमान से उतरते ही उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और बांग्लादेश के 1971 के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर आए हैं बांग्लादेश
राष्ट्रपति सम्मानित अतिथि के रूप में देश के 50वें विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 15-17 दिसंबर तक बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह यात्रा ढाका में 50वें विजय दिवस समारोह के संदर्भ में है, जिसमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने राष्ट्रपति कोविंद को सम्मानित अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया है।

कोरोना महामारी के बाद राष्ट्रपति की पहली विदेश यात्रा
कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति कोविंद की यह पहली विदेश यात्रा है। वह यहां बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Share:

Next Post

किसानों ने सिंघु और टीकरी बॉर्डर के बाद पूर्ण रूप से खाली किया गाजीपुर बॉर्डर

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्ली। कृषि कानून और अन्य मांगों (Agricultural law and other demands) पर सरकार के साथ सहमति बनने के उपरांत सिंघु और टीकरी बॉर्डर के बाद (After Singhu and Tikri border) गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) को बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नेतृत्व में सभी किसानों (Farmers) ने आज पूर्ण रूप से […]