
इंदौर। आत्महत्या (Suicides) के मकसद से झरने में कूदी ( jumps) महिला (woman) झाडिय़ों (bushes) में अटक गई थी। उसके होश में आते ही बयान लिए गए तो उसने ससुराल (in-laws) वालों की यातनाओं की पोल खोल दी। कीर्ति पति अंकित गुप्ता निवासी सांईधाम कॉलोनी पिगडंबर बीते दिनों पातालपानी के झरने में आत्महत्या (Suicides) के मकसद से कूद ( jumps) गई थी। गनीमत रही कि वह झाडिय़ों (bushes) में अटक गई और समय पर उसे बचा लिया गया। कीर्ति के बयान लिए गए तो उसने बताया कि सीहोर निवासी पति अंकित, देवर पलाश, ससुर अशोक, सास अंजना प्रताडि़त (tortures) करते हैं। दहेज में 10 लाख की मांग करते हैं। दो बेटियां होने पर ताने मारते हैं। तलाक की धमकी देते हैं। इसी के चलते वह जीना नहीं चाहती थी। पुलिस ने कीर्ति के पति अंकित, देवर, ससुर और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved