
डेस्क: अफ्रीका (Africa) के एक और देश (Country) में तख्तापलट हो गया है. नाइजर (niger) के स्टाइल में गैबॉन में भी मिलिट्री (military) ने सरकार (Goverment) के ऊपर अपना कब्जा (Capture) कर लिया है. सेना का अफसरो ने खुद टीवी पर आकर इसका ऐलान किया. सेना अधिकारियों ने बताया कि देश के सभी बॉर्डर सील (border seal) कर दिए गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved