img-fluid

सुनील छेत्री के बाद अब AIFF अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने वरिष्ठ फुटबाल खिलाडिय़ों से की यह अपील

May 01, 2021

 

नई दिल्ली।अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (All india football association) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने कहा है कि वह चाहते हैं कि वरिष्ठ खिलाड़ी कोविड-19 (Covid19) टीकाकरण को प्राथमिकता दें ताकि स्थिति नियंत्रण में आने पर सभी फुटबॉल (Football) गतिविधियां फिर से शुरू हो सकें।

एआईएफएफ प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा, “कोविड-19 टीकाकरण के लिए मैं सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के लिए हर राज्य सरकारों के प्रमुखों को लिखने की योजना बना रहा हूं। इससे हमें सामान्य स्थिति होने पर फुटबॉल गतिविधियों को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।”

इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने कोरोना महामारी के मरीजों से जुड़ी जरूरी सूचनायें साझा करने के लिये अपने ट्विटर अकाउंट को कोरोना वारियर्स को सौंप दिया है।

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा ,‘‘कुछ असल जिंदगी के कप्तान हैं जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे मुझे उम्मीद और प्रेरणा मिलती है और मैं उनसे जुड़ना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मैं अपना ट्विटर अकाउंट इन कप्तानों को सौंपना चाहता हूं ताकि जरूरी सूचना साझा की जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। मैं आपकी टीम में हूं।’’


उन्होंने कहा,‘‘हमारा देश कठिन समय से गुजर रहा है। चारों तरफ दर्द, दुख और क्षति है जो काफी त्रासद और निराशाजनक है। इन सभी के बीच ऐसे भी लोग हैं जो एक दूसरे की और अजनबियों की मदद कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम सभी को इसमें भागीदार होना होगा। अपनी ओर से हरसंभव मदद करें।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 4,01,993 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं,जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,91,64,969 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 3,523 लोगों की मौत हो गई है। इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2,11,853 हो गई है। वर्तमान में, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले 32,68,710 हैं।

 

Share:

  • Holiday : मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

    Sat May 1 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave India) के कहर को कम करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के बीच हर सरकारी और प्राइवेट दफ्तर में कोविड प्रोटोकॉल के चलते कम कर्मचारियों के साथ काम हो रहा है। वहीं इन हालातों में बैंकों में भी लोगों की आवाजाही थोड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved