img-fluid

साइक्लोन के बाद NZ पर कुदरत का एक और कहर, बाढ़ के बीच अब आया जोरदार भूकंप

February 15, 2023

वेलिंगटन: साइक्लोन की मार झेल रहे न्यूजीलैंड में अब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre) ने बताया कि बुधवार शाम स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 38 मिनट पर न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. न्यूजीलैंड के सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट ने कहा कि भूकंप के झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था.

बता दें कि न्यूजीलैंड में चक्रवात गेब्रियल की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. साइक्लोन ने जहां कई द्वीपों पर काफी नुकसान पहुंचाया है, वहीं देश में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. इस तरह का संकट न्यूजीलैंड ने इससे पहले कभी नहीं देखा था. क्रिस हिपकिंस की गवर्नमेंट ने पहले ही आपातकाल का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के इतिहास में यह केवल तीसरी बार हुआ है, जब किसी राज्य में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी हो. चक्रवात के कारण 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 3 मौतें हुई हैं. न्यूजीलैंड की कुल आबादी 30 से 40 लाख के बीच है. यानी वहां की एक तिहाई आबादी बाढ़ की विभीषिका झेल रही है.


न्यूजीलैंड में लगभग सवा लाख लोग सड़कों पर आ गए हैं. आंधी के कारण पेड़ों के गिरने से घर टूट गए हैं, और भूस्खलन में कई रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है. देश के कई हिस्सों में सड़कें लैंडस्लाइट के कारण अवरुद्ध हैं. न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के सुदूर उत्तर और पूर्वी तट पर साइक्लोन के चलते सबसे व्यापक नुकसान हुआ है. हॉक की खाड़ी, कोरोमंडल और नॉर्थलैंड जैसे इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ है. चक्रवात ‘गेब्रिएल’ की वजह से न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई है. साथ ही समुद्री लहरें भी काफी ऊंचाई तक उठ रही हैं. भारी वर्षा और तेज हवाओं की वजह से 40 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है, जबकि सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.

Share:

  • अमेरिका ने लिया ऐसा फैसला, भारतीयों को होगा बड़ा फायदा, जानें क्या आया नया नियम

    Wed Feb 15 , 2023
    वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने ‘चाइल्ड स्टेटस प्रोटेक्शन एक्ट’ (CSPA) के तहत कुछ स्थितियों में किसी प्रवासी की आयु की गणना के मकसद के लिए नीति संबंधी एक नियमावली के अद्यतन की घोषणा की है. यह कदम भले ही छोटा है, किंतु इसे उन लोगों की समस्याओं को दूर करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved