img-fluid

दिल्ली ब्लास्ट के बाद CM मोहन यादव ने ली बैठक, कलेक्टर-कमिश्नर, IG को दिए ये अहम निर्देश

November 11, 2025

ग्वालियर। दिल्ली (Delhi) में हुए ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भी हाई अलर्ट है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल बैठक ली। इस बैठक में प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी VC से शामिल हुए। इस हाई लेवल सुरक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं।

विशेषकर संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह के साथ भय का माहौल न बनने के निर्देश दिए है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने VC ली है, जो निर्देश मिले हैं वह पूरी तरह से स्पष्ट है कि किसी प्रकार का भय का वातावरण निर्मित नहीं होने देना है, लेकिन अलर्टनेस जरूर बनाकर रखनी है। ऐसे वाहन जो संदिग्ध है कहीं पर रखे हुए हैं या फिर रुक रहे हैं।


साथ ही बहुत सारे इंटेलिजेंस पॉइंट को एक्टिव करने की बात CM ने कही है। जिले का जो स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमांड सेंटर है उसके जरिये भी विधिवत संदिग्ध गतिविधियों को मॉनिटर रखने की निर्देश दिए गए हैं। इसे एक्टिवेट भी किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में सभी लोगों से आग्रह भी किया गया है कि जिसको कहीं भी कोई अनावश्यक या संदिग्ध टाइप की कोई गतिविधि होती हुई दिखती है या आभास होता है तो उसके संबंध में सूचना तत्काल दी जाए।

इधर, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी के आला अधिकारियों की बैठक ली। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों मे भोपाल पुलिस की नज़र है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। चेकिंग अभियान में बाहर से आने वाले वाहनों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। किराएदार वेरिफिकेशन पर जोर दिया जाएगा। देर रात डीजीपी की कॉन्फ्रेस के बाद सभी अधिकारी एक्टिव मोड पर हैं।

Share:

  • निठारी हत्याकांड के मामले में सुरेंद्र कोली को रिहा करने का आदेश दिया सुप्रीम कोर्ट ने

    Tue Nov 11 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने निठारी हत्याकांड के मामले में (In Nithari Murder Case) सुरेंद्र कोली को रिहा करने का आदेश दिया (Ordered Release of Surendra Koli) । कोर्ट ने कहा कि कोली पर लगाए गए सभी आरोपों से उसे बरी किया जाता है और उसकी सभी सजाएं रद्द की जाती हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved