img-fluid

सीएम के जाने के बाद मची सामान की लूटपट्टी

June 01, 2022

इंदौर। कल एडाप्ट इन आंगनवाड़ी अभियान (Adapt in Anganwadi Campaign) अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। मुख्यमंत्री (Chief Minister) के होते हुए भी व्यवस्थाएं ऐसी चरमराईं कि आसपास के क्षेत्रों का ट्रैफिक भी बिगड़ गया, वहीं मुख्यमंत्री के वहां से जाने के बाद सामान की लूटपट्टी मच गई। कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर वहां पहुंचे और गाड़ी में से खिलौने निकालकर उन्हें दे दिए।


मुख्यमंत्री नृसिंह बाजार चौराहे से सांठा बाजार पहुंचे, जहां कार्यक्रम का समापन था। यहां से निगमकर्मी लोगों द्वारा दिया गया सामान बड़े ट्रकों में रख रहे थे। सामान भी इतना अधिक आ गया कि निगमकर्मी और गाडिय़ां तक कम पड़ गर्इं। बाद में ट्रकों को खाली करवाकर फिर बुलवाया गया। सीएम सामान इक_ा करवाकर रवाना हो गए और उनके पीछे-पीछे नेता भी वहां से निकल गए। सारा सामान वहीं निगकर्मियों के हवाले छोड़ दिया गया, लेकिन सामान को बड़े ट्रक में रखने के चक्कर में नीचे भी गिरता रहा और वहां बच्चों की भीड़ लग गई। कई बच्चे सामान लेकर वहां से भागने लगे तो कइयों को निगमकर्मियों ने पकडक़र सामान छुड़ाया। कुछ बड़े लोग भी जो हाथ में आया, उसे लेकर वहां से निकलने लगे। नरृसिंह बाजार से सांठा बाजार के बीच सांवेर और राऊ विधानसभा की गाडिय़ां खड़ी थीं, जिसमें सामान भरा हुआ था। वे गाडिय़ां ऐसी ही खड़ी रहीं। कुछ लोग तो एक गाड़ी में से तीन एलसीडी निकालकर एक दुकान में रख आए।

Share:

  • सीएम के आने के दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट से दूर बाणगंगा थाने पर विरोध कर आए कांग्रेसी

    Wed Jun 1 , 2022
    प्रशासन ने ऐसा दबाव बनाया कि 15 मिनट में ही विरोध हवा हो गया इंदौर।  कांग्रेस (Congress) द्वारा मुख्यमंत्री (Chief Minister) का घेराव करने की घोषणा (Announcement) कल मात्र 15 मिनट में ही हवा हो गया। प्रशासन (Administration) ने ऐसा दबाव बनाया कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) के आने के दो घंटे पहले ही सभी कांग्रेसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved