इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सीएम के आने के दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट से दूर बाणगंगा थाने पर विरोध कर आए कांग्रेसी


प्रशासन ने ऐसा दबाव बनाया कि 15 मिनट में ही विरोध हवा हो गया
इंदौर।  कांग्रेस (Congress) द्वारा मुख्यमंत्री (Chief Minister) का घेराव करने की घोषणा (Announcement) कल मात्र 15 मिनट में ही हवा हो गया। प्रशासन (Administration) ने ऐसा दबाव बनाया कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) के आने के दो घंटे पहले ही सभी कांग्रेसी बाणगंगा थाने (Banganga Police Station) पर पहुंचे और ज्ञापन दे आए।


कांग्रेस (Congress) के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी और विशाल पटेल के साथ कांग्रेसियों ( Congressman) ने शहर की प्रतिभा को छोड़ा बाहरी गायिका बुलाने पर अलग से गौरव यात्रा (Gaurav Yatra) निकालने की घोषणा की थी। इसकी अनुमति नहीं मिली तो सीएम का विरोध करने का ऐलान कर दिया गया। कांग्रेसी एयरपोर्ट थाने पर इक_ा होकर एयरपोर्ट जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने ऐसी घेराबंदी की कि एयरपोर्ट से दूर बाणगंगा थाने पर उन्हें बुलवा लिया। कलेक्टर भी बाणगंगा थाने पहुंच गए और कांग्रेसियों से बात की। कांग्रेसियों ने भी खूब भड़ास निकाली और आधे घंटे में ही विरोध कर बाहर निकल आए। कांग्रेसियों ने सफाई दी कि चूंकि इंदौर के गौरव दिवस का आयोजन है। शहर में शांति रहे, इसलिए उन्होंने विरोध प्रदर्शन नहीं किया।


कृपा पंडित बोले- नहीं तो कार्यक्रम बिगाड़ देते
पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला भी अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह और एडिशनल सीपी मनीष कपूरिया के सामने कहा कि आप लोगों ने कहा कि शहर का आज गौरव दिवस है, इसलिए हम कार्यक्रम नहीं बिगाडऩा चाहते हैं। विधायक पटेल ने कहा कि सरकारी आयोजनों में हारे भाजपा विधायकों के फोटो लगाए जाते हैं और कांग्रेस (Congress) के विधायकों को बुलाया तक नहीं जाता।

Share:

Next Post

27 सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देने को पंजाब सरकार तैयार, मूसेवाला की हत्या के बाद आए हैं कई आवेदन

Wed Jun 1 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वीआईपी सुरक्षा के मामले में अब अपनी गलती सुधारने में जुटी है. सरकार ने वीआईपी सुरक्षा की दोबारा समीक्षा करनी शुरू कर दी है और कई लोगों की सुरक्षा बहाल करने शुरू कर दी है. मूसेवाला हत्याकांड के बाद कई लोगों ने सुरक्षा के […]