मुंबई। साल 2024 में कलर्स पर रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स ( laughter chefs-Laughter Chefs) की शुरुआत हुई थी। यह शो फैंस के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि मेकर्स इस शो का दूसरा सीजन लेकर आए। दूसरे सजीन भी फैंस को खूब पसंद आया। अब शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) का तीसरा सीजन भी कंफर्म हो गया है। तीसरे सीजन की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और जल्द ही शो टीवी पर टेलीकास्ट होगा।
लाफ्टर शेफ्स का आएगा तीसरा सीजन
टेली मसाला से खास बातचती में लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन का हिस्सा रहे कृष्णा अभिषेक ने बताया कि शो का तीसरा सीजन आएगा। कृष्णा पति पत्नी और पंगा के सेट पर शूट के लिए पहुंचे थे। वहीं, पर उनसे सवाल हुआ कि पति पत्नी और पंगा उसी सेट पर शूट हो रहा है जहां लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग होती थी, तो क्या उनकी पुरानी यादें ताजा हुईं। इसी सवाल पर कृष्णा ने कहा कि यादें ताजा क्या, अब शो ताजा होगा।
कृष्णा अभिषेक ने बताया कि शो का सीजन 3 आएगा। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही शो की शूटिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि शो का तीसरा सीजन नंवबर से टेलीकास्ट होगा। कृष्णा की बातों से ये तो साफ है कि वो इस तीसरे सीजन का भी हिस्सा होंगे। बाकी और कौन-कौन से सिलेब्स तीसरे सीजन में नजर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
पहला सीजन साल 1 जून, 2024 से 4 अक्टूबर के बीच टेलीकास्ट हुआ था। वहीं, शो का दूसरा सीजन 25 जनवरी, 2025 से 27 जुलाई, 2025 तक टेलीकास्ट हुआ था। दोनों सीजन को भारती सिंह ने होस्ट किया था। वहीं, शेफ हरपाल सिंह सोखी दोनों सीजन में होस्ट थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved