img-fluid

‘मेरा खिलाड़ी दोस्त…’उदित के किस विवाद के बाद सिंगर अभिजीत ने पोस्ट किया वीडियो, फैंस बोले….

  • February 03, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) हाल ही में एक विवाद में फंस गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उदित नारायण (Udit Narayan) अपनी एक फीमेल फैन के लिप पर किस करते नजर आ रहे हैं। उदित नारायण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ उनकी जमकर आलोचना हुई। इस घटना के बाद उदित नारायण के दोस्त और बॉीलवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अभिजीत को चालाक बता रहे हैं।



    अभिजीत भट्टाचार्य ने पोस्ट की वीडियो
    अभिजीत भट्टाचार्य ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें अभिजीत और उदित स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी। अभिजीत ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ हैशटैग के साथ कैप्शन लिखा- ये खिलाड़ी मैं अनाड़ी। इतना ही नहीं, अभिजीत ने कमेंट सेक्शन में लिखा- मेरा खिलाड़ी दोस्त।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Unedit Narayan (@uneditnarayan)


    अभिजीत की वीडियो पर क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
    अभिजीत के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, टाइम पर गाना लगाया, बड़े चालाक हो आप। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा ठीक टाइम दोस्त के लिए पोस्ट लगाया है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा ऐसा दोस्त भगवान किसी दुश्मन को भी ना दे। इसी के साथ यूजर ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं।

    क्या है पूरा मामला?
    उदित नारायण का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि उदित नारायण टिप-टिप बरसा पानी गा रहे होते हैं और तभी स्टेज के पास फीमेल फैंस आती हैं और सिंगर के साथ फोटो क्लिक करती हैं और सिंगर उन्हें किस करते हैं। वहीं, जब एक फैन सिंगर के गाल पर किस कर रही होती है तभी उदित उन्हें लिप किस कर देते हैं। इस वीडियो पर उदित नारायण की जमकर आलोचना हो रही है।

    Share:

    डिजिटल व तकनीकी नवाचार से भारत में हुए बड़े बदलाव, इंडिया दौरे पर आने से पहले बोले फिलेमोन यांग

    Mon Feb 3 , 2025
    संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNA) अध्यक्ष फिलेमोन यांग (Philemon Yang) ने कहा कि भारत (India) ने पिछले दशक में उल्लेखनीय परिवर्तनों का अनुभव किया है। चार दिवसीय भारत दौरे से पूर्व यांग ने कहा कि आगामी यात्रा में उन्हें यह देखने का अवसर मिलेगा कि कैसे डिजिटल (Digital)  व तकनीकी (technological) नवाचार ने इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved