
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही प्रमुख दवा कंपनी फाइजर ट्रंप प्रशासन के साथ कोरोना वायरस के और अधिक टीके खरीदने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप देने के करीब है और इसके लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स कर रिपोर्ट के अनुसार इस समझौते में फाइजर कंपनी अप्रैल से जून के बीच रक्षा उत्पादन अधिनियम के तहत अमेरिका सरकार को सात करोड़ कोरोना टीके उपलब्ध कराएगी।
फाइजर ने हालांकि पहले से ही अमेरिका सरकार के साथ मार्च के अंत दस करोड़ कोरोना खुराक देने का समझौता किया हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार फाइजर कंपनी ने ट्रंप प्रशासन से आपूर्ति की मांग पूरी करने के लिए सितंबर तक वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की अधिक पहुंच प्रदान करने के लिए कहा है। सरकार और फाइजर के बीच बुधवार को समझौता हो सकता है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अमेरिका में इस सप्ताह के अंत तक फाइजर की दो करोड़ और मॉडर्ना की 59 लाख कोरोना की खुराक वितरित किए जाने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved