
भोपाल। किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने का दावा करने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल विधानसभा में यह नहीं बता पाए कि मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई थी या नहीं। विधायक सुनील उईके के लिखित सवाल के जवाब में मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। विधायक ने पूछा कि मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपए है, लेकिन इसकी खरीदी कहां की गई है। समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से मक्का किसानों को मंडियों के बाहर मक्का को 1000 से 1200 रुपए में बेचना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई कौन करेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने मक्का को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।
श्रद्धांजलि के बाद सदन स्थगित
विधानसभा में आज दिवंगत नेताओं को श्रंदाजलि दी गई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा को सदन में श्रृद्वांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है। स्पीकर गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने दिवंगत आत्माओं के जीवन पर प्रकाश डाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved