
भोपाल। अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta Westland Scam) मामले में बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर हमला तेज कर दिया है. घोटाले में उनके बेटे बकुलनाथ (Kamalnath Son Bakulnath) का नाम भी सामने आया है. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने आरोपों के तीर छोड़ते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले(Agusta Westland Scam) में कमलनाथ (Kamalnath) के परिवार का नाम सामने आना कई गंभीर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि इन आरोपों पर कमलनाथ (Kamalnath) को जवाब देना चाहिए.
वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि ये ही कांग्रेस (Congress) का चरित्र है. ये वही नेता हैं, जिनके बारे में कांग्रेस के नेताओ ने भी कहा था और बीजेपी भी कह रही थी कि इन्होंने मध्यप्रदेश को दलालों का अड्डा बन दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. जो आरोप कमलनाथ के परिवार पर लगे हैं, वो जनता को इसका जवाब दें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved