img-fluid

अहमदाबाद : दो महीने से पेट दर्द से परेशान था 7 साल का बच्चा, ऑपरेशन में निकले सामान को देख पैरेंट्स हैरान

September 22, 2025

अहमदाबाद । अहमदाबाद (Ahmedabad) के सरकारी सिविल अस्पताल (Government Civil Hospital) में डाक्टरों (doctors) ने ऑपरेशन करके एक 7 साल के बच्चे (Children) के पेट से बालों का गुच्छा और जूते का फीता निकाला। सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम का रहने वाला शुभम बीते दो महीने से पेट दर्द, उल्टी और वजन घटने से परेशान था। एमपी के एक निजी अस्पताल में भी बच्चे की सर्जरी हुई थी लेकिन उसको दर्द से राहत नहीं मिली थी।

सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुभम का सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी की गई। इसमें पेट में बालों का एक गुच्छा और एक जूतों का फीता दिखाई दिया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल लेप्रोटॉमी ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह सफल ऑपरेशन रहा।


अस्पताल के बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. जोशी ने कहा कि ऑपरेशन में बालों के गुच्छे और जूते के फीते को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। सर्जरी के सातवें दिन किए गए डाई टेस्ट किया गया। इसमें पेट में कोई अवशेष नहीं नजर आया। लड़के को मनोचिकित्सक से सलाह दी गई ताकि वह भविष्य में ऐसी चीजें निगलने की आदत न डाले।

डॉ. जोशी ने बताया कि बच्चे को ट्राइकोबेजोअर नामक एक दुर्लभ स्थिति थी। इस समस्या में यदि बच्चा बाल निगल लेता है तो वे पेट में एक गुच्छा बना लेते हैं। इस स्थिति के लक्षणों में पेट दर्द या सूजन, मतली या उल्टी, भूख न लगना, वजन कम होना और कब्ज शामिल हैं। शुभम बीते दो महीने से इस समस्या से पीड़ित था।

Share:

  • काबुल में लाउडस्पीकर बैन करने की मांग; जानें क्यों हैं लोग परेशान

    Mon Sep 22 , 2025
    काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में इन दिनों लाउडस्पीकरों (loudspeakers) का शोर लोगों की नींद और शांति चुरा रहा है। जो कभी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा था, अब वो पर्यावरण और समाज के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से सड़क पर ठेला लगाने वाले विक्रेताओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved