img-fluid

एयर अरेबिया ने वैलिड वीजा के बाद भी यात्रा से रोका, अब लगा ₹250000 का जुर्माना

January 25, 2026

नई दिल्ली। नई दिल्ली की उपभोक्ता अदालत ने एयर अरेबिया (Air Arabia) पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने एयरलाइन (Airline) को प्रोफेशनल लापरवाही (Professional negligence) और सेवा में कमी का जिम्मेदार ठहराया। कोर्ट ने एयरलाइन को आदेश दिया कि वह यात्री और उसकी पत्नी की एयर टिकटों का पूरा पैसा वापस करे और मुआवजे के तौर पर ढाई लाख रुपये दे। एयरलाइन ने इस शख्स को और उसकी पत्नी को वैध वीजा होने के बावजूद नैरोबी की यात्रा करने से रोक दिया था।

केस के साथ सारे तथ्यों को देखने के बाद नई दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन ने अपने फैसले में कहा कि ऐसा लगता है कि एयर अरेबिया ने जल्दबाजी में काम किया और वैलिड वीजा होने के बावजूद शिकायतकर्ताओं और उनके बेटे को यात्रा करने से रोक दिया। यह प्रोफेशनल लापरवाही और ‘सर्विस में कमी’ का पक्का मामला है। कोर्ट ने कहा, एयर अरेबिया से शिकायतकर्ताओं को जरूरी सेवाएं देने की उम्मीद थी।



  • एयर इंडिया पर भी लगा था जुर्माना
    हाल ही में एयर इंडिया एयरलाइन पर भी डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगा था। दिल्ली की एक कंज्यूमर कोर्ट ने एयर इंडिया को एक इंटरनेशनल फ्लाइट में गंभीर सर्विस में कमी पाए जाने पर 1.50 लाख रुपये का हर्जाना देने का आदेश दिया था।

    यह मामला सितंबर 2023 में दिल्ली से न्यूयॉर्क और फिर दिल्ली की यात्रा से जुड़ा है। शैलेन्द्र भटनागर ने अपनी बेटी के साथ एयर इंडिया की दिल्ली-न्यूयॉर्क-दिल्ली इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट में यात्रा करने के बाद यह शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने यह टिकट ऑनलाइन बुक किया था। उन्होंने बताया कि विमान की हालत ‘भयानक’ और ‘घिनौनी’ थी, जिससे यात्रा बहुत कष्टदायक हो गई। कोर्ट ने माना कि एयरलाइन ने यात्रियों को वे सुविधाएं नहीं दीं जिनके वे हकदार थे, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उनसे अच्छी-खासी रकम ली गई थी।

    Share:

  • U19 वर्ल्ड कप सुपर-6: भारत-पाक मैच की डेट और टाइमिंग फाइनल, फैंस के लिए बड़ी खबर

    Sun Jan 25 , 2026
      नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप(Under-19 World Cup) ग्रुप स्टेज(Group Stage) खत्म होने के बाद अगले राउंड यानी सुपर-6(Round, or Super-6) का शेड्यूल(Schedule) साफ हो गया है। भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले की डेट नोट कर लीजिए। भारत ने जीत की हैट्रिक(India has achieved a hat-trick of wins) लगाते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved