बड़ी खबर

हवा में टकराने से बचीं एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट्स, ऐसे टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली: एअर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट (flight) हवा में ही एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. यह घटना शुक्रवार कि है. रविवार को अधिकारियों (officials) ने इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि जब एअर इंडिया की फ्लाइट हवा में थी उसी वक्त नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) का एक एयरक्राफ्ट इसके बहुत ज्यादा नजदीक आ गया था. दोनों के बीच टक्कर होते-होते बची है.


बता दें कि प्लेन में लगे वार्निंग सिस्टम की वजह से पायलट ने तुरंत एक्शन लिया जिसकी वजह से कई यात्रियों की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया. सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल (सीएएएन) ने इस हादसे की खबर के बाद तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया है. यह तीनों एयर ट्राफिक कंट्रोलर डिपार्टमेंट में पदस्थ थे. इन पर डिपार्टमेंट ने लापरवाही का आरोप लगाया है. इस बात की जानकारी सीएएएन के प्रवक्ता जन्नाथ निरूला ने दी है.

Share:

Next Post

MP: दिव्यांग बच्चों की सेवा में जीवन लगाने वाली आस्था ग्राम ट्रस्ट की संचालक का निधन

Sun Mar 26 , 2023
खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) के आस्था ग्राम ट्रस्ट की संचालक (Director of Aastha Gram Trust) रिटायर्ड मेजर अनुराधा जैन (Anuradha Jain) का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वे 63 वर्ष की थीं। उनकी अंत्येष्टि सोमवार सुबह खरगोन में होगी। सेना की मेडिकल कोर (medical corps) में अपना सेवाकाल पूरा करने […]