नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट X348 की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी जब उसके लेफ्ट इंजन (left engine) में आग की लपटें उठने लगीं, फ्लाइट की अबू धाबी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
खबर अपडेट हो रही है…
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved