img-fluid

Air India के खराब प्रदर्शन से टाटा समूह ने शुरू की नए सीईओ की तलाश

January 06, 2026

नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) ने विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) के वर्तमान प्रमुख कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) की जगह नए सीईओ (CEO) की तलाश शुरू की दी है। 2027 में कार्यकाल खत्म होने से पहले भी विल्सन को हटाया जा सकता है। पिछले साल जून में हुए घातक विमान हादसे के बाद एयरलाइन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे समूह अब नए हाथों में एअर इंडिया कमान सौंपना चाहता है।


  • जून में एअर इंडिया विमान हादसे के बाद नियामकों ने आपातकालीन उपकरणों की जांच के बिना विमान उड़ाने से लेकर इंजन के पुर्जों को बदलने में देरी, जालसाजी और चालक दल की थकान के प्रबंधन में खामियों समेत कई प्रकार की कमियों को उजागर किया है। विल्सन ने जुलाई, 2022 में एअर इंडिया के सीईओ एवं एमडी का पदभार संभाला था। इसके अलावा, समूह की कम लागत वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस में भी नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। इसके वर्तमान सीईओ आलोक सिंह का कार्यकाल भी अगले साल यानी 2027 में खत्म होगा।

    सूत्रों के मुताबिक, विल्सन का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही एअर इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है। बताया जा रहा है कि टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कुछ महीनों में विल्सन के साथ प्रदर्शन समीक्षा पर नियमित चर्चा की है। चंद्रशेखरन ने विल्सन के उत्तराधिकारी के रूप में ब्रिटेन की दो प्रमुख और अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों के सीईओ से बात की है। इनके मुताबिक, चंद्रशेखरन जमीनी स्तर पर कार्यों और सुधारों की धीमी रफ्तार से असंतुष्ट हो गए हैं।

    Share:

  • दिल्ली : आदर्श नगर में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर हुई मौत

    Tue Jan 6 , 2026
      नई दिल्ली. आदर्श नगर (Adarsh ​​Nagar) स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) क्वार्टर में सोमवार देर रात लगी आग (fire broke out) में एक परिवार (same family) के तीन सदस्यों (members) की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 42 साल के अजय विमल, उनकी पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जाह्नवी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved