img-fluid

Airtel ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका, प्रीपेड प्लांस पर टैरिफ दरों में की बढोत्‍तरी

November 22, 2021

नई दिल्ली। मोबाइल सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Airtel) ने महंगाई के दौर ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दे दिया है। झटका यह है कि कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लांस पर टैरिफ दरों में बदलाव करने की घोषणा की है। एयरटेल Airtel ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया है।



बता दें कि भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दे दिया है। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लांस पर टैरिफ दरों में बदलाव करने की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होने वाली हैं। अब Airtel के 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा किया है। यह कीमत 99 रुपये से शुरू होगी। इस प्लान की 25 प्रतिशत बढ़ गई है. इससे पहले कंपनी ने 49 रुपये वाला प्लान जुलाई में ही रद्द कर दिया था, हालांकि, ये प्लान SMS के संग नहीं आता है. अगर आपको SMS की भी जरूरत है तो आपको 149 रुपये की 179 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. 1GB डेटा के साथ 219 रुपये वाला प्लान भी आता था. इसकी कीमत अब 265 रुपये हो गई है।

Airtel के मशहूर 598 रुपये प्लान की कीमते बढ़ाई गई है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ है. इसमें डेली यूजर्स को 1.5GB डेटा दिया जाता है.इस प्लान के लिए अब आपको 719 रुपये खर्च करना होगा। डेटा टॉपअप और दूसरे प्लान्स के टैरिफ में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन प्रीपेड प्लान्स की नई कीमत 26 नवंबर से शुरू होने वाली है, हालांकि अभी तक Reliance Jio और Vodafone ने कीमतों के इजाफे की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है जल्‍द ही ये कंपनियां भी अपने नए टेरिफ प्‍लान ला सकती है।

Share:

  • कैप्टन अभिनंदन को पाकिस्तानी F-16 मार गिराने के लिए 'वीर चक्र' से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

    Mon Nov 22 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान (Group Captain Abhinandan Varthaman in Indian Air Force) को वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानित करेंगे। अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistani Air Force)  के साथ हुई हवाई झड़प […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved