खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

World Cup shooting competition में Aishwarya ने देश को दिलाया रजत पदक

भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में गत 18 मार्च से आगामी 29 मार्च तक आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता ( ISSF World Cup shooting competition) में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap singh tomar) ने देश को रजत पदक दिलाया। ऐश्वर्य ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में 14 अंकों के साथ अर्जित किया। एयर फोर्स के खिलाड़ी दीपक कुमार और आर्मी के पंकज कुमार टीम में शामिल थे। यूएसए के खिलाड़ी 16 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। कोरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

दिल्ली में खेली जा रही विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुईं। उन्होंने खिलाडिय़ों का प्रतिभा प्रदर्शन देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। मैडल सेरेमनी में उन्होंने ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में इस बार नया इवेंट जोड़ा गया है। इसके अनुसार क्वालिफिकेशन राउंड में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली जो टीम पहले 16 अंक प्राप्त करेगी वह स्वर्ण पदक विजेता होगी। इसी तरह तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा और जो टीम पहले 16 अंक प्राप्त करेगी उसे कांस्य पदक मिलेगा।

देश हुआ गौरवान्वित
विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर मप्र की एक्सीलेंस शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कप में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने आगामी 50 मीटर थ्री पोजीशन इवेंट में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए एश्वर्य प्रताप को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक सुमा शिरूर भी उपस्थित थी।

प्रतियोगिता में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के तीन खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। इनमें ऐश्वर्य प्रताप के अलावा चिंकी यादव और सुनिधि चौहान शामिल हैं। खेल संचालक पवन जैन ने भी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि ऐश्वर्य अगले इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

भोपाल में Combined training आज से, मप्र-कर्नाटक के बॉक्सर के बीच होगी night fight

Mon Mar 22 , 2021
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित मप्र एक्सीलेंस बॉक्सिंग अकादमी में आज से आगामी 29 मार्च तक कंबाइंड ट्रेनिंग कम कॉम्पिटिशन (Combined training Cum Compition) का आयोजन किया जा रहा है। इस संयुक्त प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता में मप्र बॉक्सिंग अकादमी और जेएसडब्ल्यू स्पोट्र्स बॉक्सिंग अकादमी बेल्लारी, कर्नाटक के बॉक्सर संयुक्त अभ्यास करेंगे। दोनों अकादमी के चयनित 12-12 […]