img-fluid

अजय राय ने ‘राफेल’ पर लटकाया नींबू-मिर्ची, बीजेपी ने कहा- सेना का मनोबल गिराने की कोशिश

May 05, 2025

डेस्क: यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के राफेल फाइटर जेट को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इसे सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया है. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये लोग सरकार के साथ होने की बात करते हैं, लेकिन वो भारत की सेना का मनोबल गिरा रहे हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘सीमा के उस पार से पाकिस्तान गोलाबारी कर रही है तो सीमा के अंदर से कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सेना का मनोबल तोड़ने के लिए बयान दे रहे हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राफेल विमान के साथ नींबू मिर्ची लगाकर मजाक उड़ाने का काम किया. पहलगांव हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव है. सीमा के अंदर से कांग्रेस के नेता भारत की सेना को टारगेट कर गोलीबारी कर रहे हैं.’


बीजेपी सांसद ने कहा, ‘सिद्धारमैया, चन्नी और अजय राय इस तरह की लगातार बातें कर रहे हैं. अजय राय राफेल को एक खिलौने की तरह नींबू मिर्च लगाकर मजाक उड़ा रहे हैं. यह उस समय है जब राफेल गंगा एक्सप्रेस वे पर उतरा और पाकिस्तान इससे डरा हुआ है. रक्षा मंत्री ने फ्रांस में जाकर राफेल में स्वास्तिक बनाया था. सेना में धार्मिक शिक्षक नियुक्त होते हैं. क्या हिन्दू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं.’

बीजेपी नेता ने कहा कि पाकिस्तान के नेता भारत के पक्ष में बयान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मजबूत है. पाकिस्तान को सबक सिखाने में सक्षम है, लेकिन एक मामले में पाकिस्तान हमसे मजबूत है. उनके किसी नेता का बयान भारत के पक्ष में या पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है. यहां के इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं के बयान भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में हैं और उनके बयानों का जिक्र पाकिस्तानी मीडिया में होता है.’

Share:

  • 'अगर केंद्र सरकार नहीं लेती है फैसला तो...', राहुल गांधी की नागरिकता मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी

    Mon May 5 , 2025
    इलाहाबाद: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नागरिकता के मामले में सोमवार (5 मई 2025) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहत दी है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में जल्द से जल्द अंतिम निर्णय ले और याचिकाकर्ता को सूचित करे. हाईकोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved