लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को अपना विजेता मिल ही गया है। टीवी डांस रिएलिटी शो में टाइगर पॉप के नाम से मशहूर अजय सिंह ने खिताब अपने नाम किया। जीत में उन्हें ट्रॉफी के साथ उन्होंने 15 लाख रुपये और एक ब्रेजा कार मिली है।
गुड़गांव से ताल्लुक रखने वाले अजय सिंह (Tiger pop) इस सीजन के India’s best dancer विजेता रहे हैं। रविवार रात शो के ग्रैंड फिनाले में इन्होंने सबसे ज्यादा वोट कमाकर शो जीता। वहीं इनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को पांच लाख रुपये का चेक मिला।
जबकि मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे और श्वेता वॉरियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शो के जजेज की बात करें तो इसमें गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस शामिल रहे। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने शो को होस्ट किया था, हालांकि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ड्रग्स केस में इस समय जेल में हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved