img-fluid

अजिंक्य रहाणे बोले- न्यूजीलैंड को WTC फाइनल से पहले दो टेस्ट खेलने से फायदा मिला

June 17, 2021

 

नई दिल्ली । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड (England) में कोई अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला. टीम ने आपस में ही तीन दिन का क्रिकेट खेलकर प्रैक्टिस की. वहीं दूसरी टीम यानी न्यूजीलैंड (New Zealand) की बात करें तो उसने इंग्लैंड (England) के साथ दो टेस्ट खेले हैं, पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद दूसरे मैच को न्यूजीलैंड (New Zealand) ने जीता और सीरीज भी अपने नाम की. भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले इंग्लैंड (England) के खिलाफ दो टेस्ट खेलने से फायदा पहुंचा है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) मानसिक रूप से खिताबी मुकाबले के लिए तैयार है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम बेहतर है. हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं. कीवी टीम ने फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड (England) के खिलाफ दो टेस्ट खेले जिसका उन्हें फायदा मिलेगा. लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि फाइनल मुकाबले में जो टीम पांच दिन अच्छा खेलेगी उसकी उम्मीद ज्यादा होगी.


भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले से पहले अभ्यास मैच का मौका नहीं मिला लेकिन उसे कुछ अभ्यास सीजन मिले. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मेरे ख्याल से यह मानसिक चीज है, अगर आप मानसिक रूप से स्विच करेंगे तो चीजों में जल्द ही ढल जाएंगे. यह सिर्फ एक मैच है लेकिन हम चाहते हैं कि इसे अन्य खेल की तरह लिया जाए और इस बारे में विचार नहीं करें कि यह फाइनल है. हम अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं बढ़ाना चाहते हैं. हमारे लिए अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है.

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मैं युवा खिलाड़ियों से कुछ नहीं कहता हूं. उन्हें अपने गेम प्लान के बारे में पता है और इन्होंने पिछले एक साल में सवश्रेष्ठ क्रिकेट खेला है. ये सभी एक दूसरे के साथ रहते हैं और इनको खुद पर भरोसा है. हमें भी इनकी क्षमता पर भरोसा है और हम लोग इन्हें इनका खेल खेलने की इजाजत देते हैं. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम किसी तरह का भ्रांति नहीं रखना चाहते. हम लोग एक टीम की तरह खेलते हैं और किसी को कुछ नहीं कहते. हम चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी भयमुक्त होकर स्वतंत्रता से खेलें.

Share:

  • भगवान विष्‍णु को करना चाहतें हैं प्रसन्‍न तो गुरूवार के दिन जरूर कर लें ये उपाय

    Thu Jun 17 , 2021
    आज का दिन गुरूवार है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार गुरूवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु पूजा के लिए समर्पित है । इस दिन भगवान की पूजा (worship) एवं व्रत रखने का विधान है। भगवान विष्णु का देवताओं के गुरू बृहस्पति देव के रूप में पूजन के कारण ही इस दिन को गुरूवार या बृहस्पतिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved