img-fluid

अखिलेश यादव को लग सकता है झटका, जाने ये बड़ी वजह

April 13, 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में हार के बाद से ही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी समाजवादी पार्टी (SP) में उथल-पुथल चल रही है. अब खबर है कि चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बाद आजम खान (Azam Khan) भी नाराज चल रहे हैं और दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं.

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बाद आजम खान (Azam Khan) खेमे से भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ नाराजगी की खबरें लगातार आ रही हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बीच आजम खान के करीबी नेता शिवपाल यादव के संपर्क में हैं और आने वाले समय में दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं.


आजम खान (Azam Khan) के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने रविवार को रामपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अखिलेश ने पिछले ढाई साल में आजम को जेल से छुड़ाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया. इसके बाद से ही सपा में दरारें पड़ने की आशंका तेज हो गई है. हालांकि बाद में फसाहत अली ने यह भी कहा कि यह उनका ‘निजी दर्द’ है और वह आजम खां से कहेंगे कि अब फैसला लेने का वक्त है.

आजम खान (Azam Khan) पर रामपुर में अवैध जमीन पर कब्जा करने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं, जिसके बाद फरवरी 2020 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. आजम की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जमानत मिल गई थी, लेकिन फिलहाल आजम खान जेल में ही बंद हैं.

Share:

  • न्यायपालिका की प्रक्रिया के बजाय बुलडोजर का उपयोग नफरत से प्रेरित : प्रियंका चतुर्वेदी

    Wed Apr 13 , 2022
    नई दिल्ली । शिवसेना सांसद (Shivsena MP) प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा, न्यायपालिका की प्रक्रिया के बजाय (Instead of Judicial Process) बुलडोजर का उपयोग (Use of Bulldozers) नफरत से प्रेरित है (Motivated by Hatred) । उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश के खरगोन और बडवानी में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई झड़पों के बाद जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved