img-fluid

अखिलेश यादव इन लोगों को पार्टी से निकालेंगे बाहर, चुनाव से पहले सपा में होगी स्ट्राइक

August 31, 2025

लखनऊः बिहार चुनाव (Bihar Election) में वोट अधिकार यात्रा (Voting Rights Tour) में भाग लेने के बाद लखनऊ (Lucknow) वापस लौटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के संगठन को भंग कर सकते हैं. उदासीन लोगों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किनारे लगा सकते हैं. साथ ही जो लोग संगठन में लगातार काम कर रहे हैं, उनको पार्टी प्रमोशन करके संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देने के बारे में सोच रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके महत्वपूर्ण स्रोतों ने जानकारी दी है की महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए कई सारे लोग काम नहीं कर रहे हैं. इस बाबत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मूड बना लिया है कि आने वाले दिनों में इन लोगों को संगठन से किनारे लगाया जाए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि जो लोग संघर्ष कर रहे हैं, उनको सम्मान दिया जाएगा, जो लोग पार्टी में उदासीन बने हुए हैं उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार बहुत सारे लोग काम करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि वह लोग महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं. पार्टी के विभिन्न स्रोतों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को विश्वस्त जानकारियां मिली हैं की महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए लोग सिर्फ और सिर्फ काम न करते हुए नजर आ रहे हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस बारे में महत्वपूर्ण स्रोतों ने पूरी रिपोर्ट दे दी है. विभिन्न संगठनों को लेकर अखिलेश यादव जल्द बड़ा फैसला कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन का इस मुद्दे पर कहना है कि पार्टी के अंदर संगठन स्तर पर अलग-अलग समय पर बदलाव होता रहता है और इससे पार्टी को बेहतरी की दिशा में ले जाने का प्रयास होता है.

समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने सभी राजनीतिक कदमों को उठा लेना चाहती है. शायद यही वजह है कि समाजवादी पार्टी पीडीए के साथ-साथ संगठन पर विशेष जोर दे रही है. क्योंकि उनकी लड़ाई सीधी भारतीय जनता पार्टी से है और भारतीय जनता पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत नजर आता है.

ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी से लड़ना है तो अपने संगठन पर बड़े स्तर पर काम करने की जरूरत है और शायद इसीलिए समाजवादी पार्टी संगठन पर ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है. विभिन्न प्रकोष्ठों में जिन लोगों के पर कतरे जाने हैं, उन लोगों को समाजवादी पार्टी दूसरी जगह पर भी एडजस्ट करने की कोशिश करेगी. क्योंकि राजनीति में किसी को नाराज करके सियासी लाभ नहीं लिया जा सकता है.

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया में हुई एंटी-इमिग्रेशन रैलियां, भारतीयों को बनाया गया निशाना

    Sun Aug 31 , 2025
    डेस्क: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रविवार को हजारों लोग ‘मार्च फॉर ऑस्ट्रेलिया’ नाम की रैलियों (Rallies) में शामिल हुए. इन रैलियों का मकसद बड़े पैमाने पर हो रही इमिग्रेशन (Immigration) का विरोध करना था. लेकिन सरकार (Goverment) ने इन आयोजनों को नफरत और नस्लवाद फैलाने वाला बताया और कहा कि इसका संबंध नियो-नाजी समूहों से है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved