• img-fluid

    अक्षय कुमार ने बर्थडे पर अनाउंस की ‘वेलकम 3’, सालों बाद रवीना टंडन के साथ आएंगे नजर

  • September 09, 2023

    मुंबई। बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार का आज जन्मदन है और इस खास मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। यकीनन इस तोहफे को देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। बता दे अक्की ने जो तोहफा दिया है वो ये है कि उन्होंने इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम 3’ का एलान कर दिया है वो भी टीजर के साथ। जी हां, तो आइए जानते हैं कि ‘वेलकम 3’ में कौन-कौन से सितारें नजर आने वाले है, जिसके बारे में जानने के लिए फैंस कब से एक्साइटेड थे।

    ‘वेलकम 3’ में होंगे रवीना टंडन समेत कुल 12 एक्टर्स
    अक्षय कुमार की ‘वेलकम 3’ का एलान एक मज़ेदार टीजर के साथ किया है जिसे देखने के बाद आप बस फिल्म का इंतजार करेंगे। खिलाड़ी कुमार ने आज अपने 56 वें जन्मदिन पर इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन कास्ट के साथ एक फिल्म का एलान किया है। इस वीडियो में आपको अक्षय कुमार के अलावा इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स जैसे सुनील शेट्टी,संजय दत्त, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, परेश रावल, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे एक्टर्स एक साथ नजर आ रहे हैं। इस टीजर के सामने आने के बाद फैंस इन सभी कास्ट को एक साथ देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    सालों बाद रवीना और अक्षय कुमार दिखेंगे साथ
    हालांकि इस बार फैंस को ‘वेलकम 3’ में उदय और मजनू भाई यानी अनिल कपूर-नाना पाटेकर की कमी तो खलेगी लेकिन सामने ये कास्ट भी जबरदस्त है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये सभी स्टारकास्ट कौन-कौन से किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ सालों बाद रवीना और अक्षय कुमार साथ दिखने वाले हैं। जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और डबल हो गई है। इन स्टार्स को देखकर उम्मीद है कि इस बार फिल्म ‘वेलकम 3’ में कुछ नयापन देखने को मिलेगा। इस फिल्म को डांस कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहम खान डायरेक्ट कर रहे हैं। कहानी की बात करें तो ऐसी रिपोर्ट है कि ये फिल्म एक एडवेंचर बेस्ड होगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और रिलीज़ के लिए लगभग डेढ़ साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इस बड़ी अनाउंसमेंट के बाद मेकर्स ये फिल्म 2024 के क्रिसमस पर रिलीज़ करेंगे।

    Share:

    मोरक्को में आए 6.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से 632 लोगों की मौत-329 लोग घायल

    Sat Sep 9 , 2023
    रबात । मोरक्को में (In Morocco) आए 6.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से (Due to Powerful Earthquake of 6.8 Magnitude) 632 लोगों की मौत हो गई (632 People Died) और 329 लोग घायल हो गए (329 People Injured) । स्टेट टीवी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मोरक्को के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved