जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

खांसी की समस्‍या में इन चीजों के सेवन से बना लें दूर, वरना हो जाएगी दिक्‍कत

मॉनसून में बैक्टीरियल इंफेक्शन (bacterial infection) से लोगों को खांसी और बुखार की दिक्कत हो रही है इस मौसम में दवा लेने से बुखार तो कम हो जाता है, लेकिन खांसी में जल्दी राहत नहीं होती। डॉक्टर्स कहते हैं कि खाने-पीने की कुछ चीजें खांसी और छाती में बलगम की समस्या को ज्यादा बढ़ा सकती हैं।

प्रोसेस्ड फूड-
बारिश में खांसी की दिक्कत होने पर प्रोसेस्ड फूड से भी दूरी बना लें आपको बाजार में मिलने वाले डिब्बा बंद फूड, कैन सूप या कैचअप जैसी चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए।

ठंडी चीजें-
इस मौसम में अगर आप खांसी से परेशान हैं तो ठंडी चीजें खाने से परहेज करें। आपको आइस्क्रीम या ठंडा पानी या जूस भी नहीं पीना चाहिए। ठंडी चीजें आपकी खांसी को ज्यादा बढ़ाएंगी।
दूध-
एक्सपर्ट के मुताबिक, खांसी होने पर दूध से सख्त परहेज करना चाहिए। दूध पीने से छाती में कफ और ज्यादा बढ़ जाता है जिससे खांसी की दिक्कत बढ़ेगी। ऐसे में आपको किसी भी तरह के डेयरी प्रोडक्ट (dairy products) से भी दूर रहना चाहिए।

चावल-
डॉक्टर्स कहते हैं कि चावल की तासीर ठंडी होती है और इसमें बलगम (Mucus) बनाने वाले गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में यह सर्दी-खांसी की समस्या को बढ़ा सकता है। यही कारण है कि सर्दी-खांसी या गले का इंफेक्शन होने पर डॉक्टर चावल, दही, मसालेदार भोजन, केला, आदि से बचने के सलाह देते हैं।



चीनी-
खांसी की दिक्कत होने पर चीनी (शुगर) का भी सेवन नहीं करना चाहिए। ये सीने में इन्फ्लेमेशन की दिक्कत को ट्रिगर करने का काम करती है। इतना ही नहीं, शुगर हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर कर खांसी-जुकाम (cough and cold) बढ़ा सकता है।

कॉफी-
अगर आपको खांसी की शिकायत है तो कैफीन युक्त पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें। कैफीन गले की मांसपेशियों को डिहाइड्रेट करने का काम करता है जिससे खांसी की समस्या ज्यादा हो सकती है।

एल्कोहल-
शुगर की तरह एल्कोहल (alcohol) भी छाती में इंफ्लेमेशन की दिक्कत को बढ़ाने का काम करती है। ये हमारे व्हाइट ब्लड सेल्स के लिए भी खतरनाक है जो शरीर के जख्म भरने की प्रक्रिया को सुस्त करता है।

फ्राई फूड-
मानसून में अक्सर लोगों को चाय और गर्म पकौड़े ज्यादा रास आते हैं। लेकिन बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से आपको खांसी है तो भूलकर भी फ्राई चीजें ना खाएं। तला हुआ, ऑयली फूड या फ्राई फूड आपके गले को नुकसान देगा और खांसी के लक्षणों को गंभीर बनाएगा।

ये चीजें खाने से मिलेगी राहत-
बैक्टीरियल इंफेक्शन से खांसी होने पर दालचीनी, कच्चा लहसुन या लॉन्ग जैसी चीजों का सेवन आपके गले को राहत दे सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर ये चीजें खांसी में काफी हद तक आराम दे सकती हैं।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते, कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

 

Share:

Next Post

अफगानिस्तान का झंडा फहराने पर गोलियां दागीं, सेना की वर्दी में नजर आए तालिबानी लड़ाके

Wed Aug 18 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान में वो सबकुछ हो रहा है, जिसकी कल्पना अफगानियों ने तालिबान के राज के बाद की होगी। काबुल पर कब्जा जमाते ही शांति कायम करने, महिलाओं को उनके अधिकार देने जैसी बातें करने वाला तालिबान अपनी असलियत पर उतर आया है। मामला अफगानी राष्ट्रध्वज लेकर प्रदर्शन करने वालों से जुड़ा है। न्यूज एजेंसी […]