img-fluid

अमिताभ बच्चन की वजह से ओएमजी में भगवान नहीं बनना चाहते थे अक्षय, डायरेक्टर ने बताई कहानी

September 17, 2025

मुंबई। ओएमजी (OMG) फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay kumar) कृष्ण वासुदेव यादव (Krishna Vasudev Yadav) के रोल में हैं। उनका किरदार काफी हटकर था और अक्षय शुरू में इसे करना नहीं चाहते थे। मूवी के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बताया है कि अक्षय को लग रहा था कि लोग उन्हें भगवान के रोल में स्वीकार नहीं करेंगे, इसकी वजह अमिताभ बच्चन की एक मूवी थी। डायरेक्टर ने बताया कि अक्षय कैसे राजी हुए।



लैपटॉप और बाइक वाले गॉड

उमेश शुक्ला फीवर एफएम से बात कर रहे थे। उन्होंने ओएमजी मूवी बनने के पीछे की कहानी बताई। डायरेक्टर ने बताया, ‘अक्षय कुमार को प्रोजेक्ट के लिए लेना काफी मुश्किल था। उन्होंने शुरू में मना कर दिया था क्योंकि अमिताभ बच्चन ने कुछ वक्त पहले ही ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ फिल्म में भगवान का रोल किया था। फिल्म नहीं चली थी तो अक्षय को लगा कि अगर अमिताभ बच्चन उस रोल में नहीं चले तो वह भगवान के रोल में कैसे कन्विंस कर पाएंगे। मैंने उन्हें बताया कि हम भगवान को दूसरी तरह से दिखाएंगे, क्योंकि वह लैपटॉप यूज करेंगे, बाइक चलाएंगे तो जैसे हम फिल्मों में भगवान को दिखाते हैं, ये उससे काफी अलग है।’

ऐसे माने अक्षय

उमेश ने बताया कि भगवान की इमेज को अलग तरह से दिखाया जाना अक्षय को पसंद आया। वह बोले, ‘उन्हें रोल के कई अलग पहलू काफी पसंद आए जैसे सुदर्शन चक्र को की-चेन से रिप्लेस करना। फिर उन्होंने वो प्ले देखा जिस पर फिल्म आधारित थी और दर्शकों से मिलने वाला रिस्पन्स भी देखा। तब अक्षय को अहसास हुआ कि कहानी में गहराई है और लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं।’

मिली थीं धमकियां

उमेश ने कहा कि ऐसी कहानी में हमेशा लोगों के रिएक्शन का डर रहता है। वह बताते हैं, ‘कुछ दिक्कतें आई थीं क्योंकि मुझे, अक्षय और परेश रावल सबको धमकियां मिली थीं लेकिन किसी तरह यह मैनेज हो गया। जब लोगों ने देखा तो लगा कि बहुत बैलेंस्ड फिल्म है। कहानी रिस्की थी लेकिन आखिरकार काम कर गई।’

Share:

  • भारत-पाकिस्तान बासमती चावल विवाद की वजह से रुका EU के संग व्यापार समझौता

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच बासमती चावल (Basmati Rice) के ‘प्रोटेक्टेड जियोग्राफिकल इंडिकेशन’ (Protected Geographical Indication) दर्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी वजह से भारत का यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौता रुका हुआ है। यूरोपीय संघ (European Union) इस मामले में कोई फैसला लेने से हिचकिचा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved