
बहनों का रोल कर रही कलाकार और निर्देशक भी आएंगे साथ
इंदौर। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ (movie ‘Rakshabandhan’) के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंदौर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म से जुड़े कलाकार और निर्देशक भी शहर में प्रमोशन करेंगे।
परसों 5 अगस्त को अक्षय कुमार सुबह इंदौर आएंगे। उनके साथ फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभा रहीं चारों अभिनेत्रियां और निर्देशक आनंद एल राय भी इंदौर आएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही ये टीम निजी कॉलेज में भी प्रमोशन के लिए जाएगी। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार फिल्म में चार बहनों के इकलौते भाई का किरदार निभा रहे हैं, जिस पर अपनी बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। अक्षय कुमार के अपोजिट एक बार फिर उनके साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में भी नजर आ चुके हैं। अक्षय की इस फिल्म के सामने इसी दिन आमिर खान की ‘लालसिंह चड्ढा’ भी बड़े पर्दे पर आ रही है।
पिछले दिनों बड़ी संख्या में प्रमोशन के लिए आए कलाकार
कोरोना काल के बाद ना केवल टीवी सीरियल, बल्कि बड़ी फिल्मों के बड़े कलाकार भी पिछले दिनों बड़ी संख्या में इंदौर आए हैं। इसमें ‘भूल-भुलैया 2’ के लिए कार्तिक आर्यन, कियारा आडवानी सहित नुसरत भरुचा (जनहित में जारी), विद्युत जामवाल (खुदा हाफिज चैप्टर 2), संजय दत्त-रणवीर कपूर-वाणी कपूर (शमशेरा) और अर्जुन कपूर-दिशा पाटनी-तारा सुतारिया (एक विलेन रिटर्न) शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved