
इंदौर। दिल्ली धमाके (Delhi Blast) मामले में अलफलाह यूनिवर्सिटी (Alfalah University) के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी (Chairman Jawad Siddiqui) का नाम सामने आने के बाद इंदौर पुलिस (Indore Police) ने उसकी पुराने रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि जवाद सिद्दीकी मूल रूप से महू (Mhow) का रहने वाला है और लगभग 25 साल पहले उसका परिवार महू छोड़कर चला गया था।
जानकारी के मुताबिक, जवाद सिद्दीकी के भाई पर महू में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज होने की बात भी सामने आई है। फिलहाल इंदौर पुलिस इस मामले में जवाद और उसके परिवार से जुड़े पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक जवाद सिद्दीकी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है, लेकिन दिल्ली धमाके में नाम सामने आने के बाद स्थानीय खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। पुलिस जवाद सिद्दीकी और उसके परिवार के पुराने ठिकानों और परिचितों से पूछताछ करेगी ताकि उसके महू कनेक्शन को और स्पष्ट किया जा सके।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved