img-fluid

बीआरटीएस के 20 स्टैंडों पर रखवाईं सभी 260 साइकिलें दौडऩे लगीं

May 05, 2022

किराए पर साइकिल योजना सुपर हिट साबित, टोटा पड़ा, नए स्टैंडों के साथ 500 साइकिलें और मंगवाई, रिपेयरिंग व शिफ्टिंग के लिए भी विशेष लोडिंग वाहन व स्टैंड बनवाया
इंदौर।  अभी बीआरटीएस कॉरिडोर (brts corridor) पर 20 साइकिल स्टैंड (cycle stand) बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से 260 किराये पर मोबाइल एप (mobile app)  के जरिए चलाई जाने वाली साइकिलों (cycles) की सुविधा दी गई है और यह साइकिल योजना सुपर हिट साबित हुई और सभी साइकिलें बुक हो गई। इसके चलते अब 500 साइकिलें और बुलवाई गई हैं और नए स्टैंड भी बनेंगे, जिनकी संख्या 100 तक जल्द पहुंचेगी।


अहमदाबाद (ahmedabad) की माय बाइक (my bike) को एआईसीटीएसएल (aictsl) ने इसका ठेका सौंपा है और 100 स्टैंडों की सहायता से एक हजार साइकिलें शहर में चलवाई जाएंगी। कोरोना के बाद साइक्लिंग को लेकर शहरवासियों में भी जुनून स्वास्थ्य के मद्देनजर बढ़ा है और बड़े पैमाने पर साइकिलों की बिक्री भी हुई। इसी के चलते माय बाइक योजना लाई गई। एआईसीटीएसएल के सीईओ और निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी के मुताबिक अभी बीआरटीएस कॉरिडोर पर 20 स्टैंड बनाए गए हैं और 260 साइकिलें रखवाई गईं, जो सभी बुक हो गई। न्यूनतम किराये पर ये साइकिल मोबाइल एप डाउनलोड कर स्टैंड से हासिल की जा सकती है और इसके महीनेभर का शुल्क भी मात्र साढ़े 300 रुपए के लगभग आता है। इसके चलते अधिकांश लोगों ने तो महीनेभर की बुकिंग पर ये साइकिलें हासिल कर ली। लिहाजा अब स्टैंडों पर साइकिलों का ही टोटा पड़ गया है और नए लोगों को साइकिल मिलती ही नहीं है। इस योजना से जुड़े संदीप का कहना है कि 500 साइकिलों का ऑर्डर दे दिया है, जो 15 मई से मिलना शुरू हो जाएंगी। इसके चलते स्टैंडों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। वहीं साइकिलों की स्टैंडों पर शिफ्टिंग, उनकी रिपेयरिंग के लिए भी विशेष स्टैंड बनवाए गए हैं, जो छोटे लोडिंग रिक्शा पर आ जाते हैं, जिसके जरिए इन साइकिलों को वर्कशॉप पर लाने, उनकी रिपेयरिंग करने और फिर स्टैंडों पर पहुंचाने का काम किया जाता है। 100 स्टैंड तैयार कर एक हजार साइकिलें अभी पहले चरण में चलाई जाना है और फिर आगामी दिनों में स्टैंडों की संख्या में वृद्धि के साथ साइकिलें भी तीन हजार व उससे अधिक तक पहुंच जाएगी। अभी कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति भी लोग अधिक जागरूक हुए और लॉकडाउन के चलते जिम सहित अन्य गतिविधियां जब बंद थीं, तब लोगों ने अपने गली-मोहल्ले, कॉलोनी, टाउनशिप में साइक्लिंग ही खूब की, ताकि सेहत अच्छी रहे और इस दौरान शहर में साइकिलों की रिकॉर्ड बिक्री भी हुई। अब इसी कड़ी में माय बाइक योजना भी सुपरहिट साबित हुई है।

Share:

  • इमरान खान का पहली बार छलका दर्द, कहा- तलाक का मतलब आप...

    Thu May 5 , 2022
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को HUM News के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में अपनी पहली शादी, बच्चे के बारे में डिटेल में बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अपने बेटों सुलेमान ईसा खान (Suleiman Isa Khan) और कासिम खान (Qasim Khan) को ढाई साल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved