
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि मंत्रीमंडल के सदस्यों को भी सावधानी बरतते हुए सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाकर उन्हें कोरेंटाइन किया जाना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरी इस बात पर गंभीरता से विचार करेगें। जिस तरह प्रदेश में मंत्रियों की यात्राएँ और दौरों की तस्वीरें और वीडियो मीडिया माध्यमों से सामने आ रहे है। उसे देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि अब शिवराज सरकार के मंत्रियों को कोरेंटाइन हो जाना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि पहले मंत्री अरविंद भदौरिया और अब मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आना इस ओर इशारा कर रहा है कि अब सरकार को और अहतियात बरतने की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved